
कोटा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित सीनियर महिला टी-20 प्रतियोगिता के लिए कोटा टीम की चयन ट्रायल अनन्तपुरा क्रिकेट ऐकेडमी पर आयोजित की गई। कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि अनन्तपुरा क्रिकेट एकेडमी पर सीनियर महिला टी-20 प्रतियोगिता के लिए कोटा जिले की टीम हेतु चयन ट्रायल में लगभग 30 क्रिकेट खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमे विशेषज्ञ चयन समिति की रेखदेख में खिलाडियों का उनके प्रदर्शन के आधार पर अस्थाई रूप से चयन किया गया। विजय शर्मा ने बताया कि चयनित खिलाडीयों को दो टीमों मे विभाजित करके टीम-ए व टीम-बी के नाम से चैलेंजर ट्रॉफी आयोजित की जाएगी। इन दोनो टीमों के मध्य मैंच खेले जाऐगें। मैंच मे जिन खिलाडियों का प्रदर्शन श्रेष्ठ होगा उनका चयन कोटा टीम के लिए किया जाऐगा।