युवकों-युवतियों, छात्रों,महिलाओं ,बुजुर्गों सहित बच्चों से आत्मीयता से मिले राहुल

भारत जोड़ो यात्रा के चार दिसम्बर को झालावाड़ जिले में चंवली के रास्ते से राजस्थान में प्रवेश बाद संभवत पहली बार ऐसा हुआ है जब राज्य में इस यात्रा की इतनी जोरदार तरीके से अगवानी की गई

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजनीति में पार्टी दृष्टि से गुजरात में विधानसभा चुनाव के निराशाजनक और हिमाचल प्रदेश में काफी हद तक सकारात्मक नतीजों के बीच आज बड़े उत्साह भरे माहौल में कोटा में अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जिसका शहर में अभूतपूर्व स्वागत हुआ।
भारत जोड़ो यात्रा के चार दिसम्बर को झालावाड़ जिले में चंवली के रास्ते से राजस्थान में प्रवेश बाद संभवत पहली बार ऐसा हुआ है जब राज्य में इस यात्रा की इतनी जोरदार तरीके से अगवानी की गई है।

rabachche
राहुल गांधी कृष्ण के वेशधारी एक बच्चे के साथ।

श्री राहुल गांधी का आज आधे दिन ही इस यात्रा में शामिल होने का कार्यक्रम था, लेकिन यह आधा दिन भी उनके लिए यादगार ही रहा होगा क्योंकि आज वे शहर में जिन-जिन इलाकों की सड़कों से होकर गुजरे,दोनों लोग स्वागत में उमड़ पड़े और शहर में वह सभी फ्लाईओवर लोगों की भारी भीड़ से खचाखच भरे हुए थे जिनके नीचे से होकर श्री राहुल गांधी की यात्रा आज निकली। कोटा में युवकों-युवतियों, छात्रों,महिलाओं ,बुजुर्गों सहित बच्चों ने जगह-जगह राहुल गांधी की शानदार तरीके से अगवानी की। राहुल गांधी भी उतनी ही आत्मीयता के साथ लोगों से मिले।

00
श्री राहुल गांधी की यात्रा में शामिल काफ़िले का कल रात जगपुरा में रात्रि प्रवास के बाद आज सुबह करीब 6 बजे उन्होंने अनंतपुरा के एंट्री गेट से अपनी यात्रा की शुरुआत की और दोपहर में करीब साढ़े 11 बजे के आसपास भीमगंजमंडी, रंगपुर होते हुए बूंदी जिले की सीमा में प्रवेश कर गए और उन्होंने केशवरायपाटन के पहले गुडली रेलवे फाटक के पास अपनी यात्रा का समापन किया। इसके बाद वे वहीं पर बने अस्थाई हैलीपेड़ से हैलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर में रणथम्भोर के लिए प्रस्थान कर गए जहां वे कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्रीमती सोनिया गांधी का रणथम्भोर में जन्मदिन मनाने के लिए पूरा गांधी परिवार यहां पहुंच रहा है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments