इंदौर हादसे में मृतकों की संख्या 35 पहुंची

shivraj

इंदौर। रामनवमी के मौके पर गुरुवार को इंदौर की मंदिर के बावड़ी ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। एक लापता है और 14 लोगों को बचा लिया गया है। दो लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। लापता का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में गिर गए थे। बचाव अभियान गुरुवार को लगभग 12 30 बजे शुरू हुआ, और अभी भी जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ सेना के 75 जवानों की एक टीम ऑपरेशन में शामिल थी। बचाए गए कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है और वे आईसीयू में हैं।

hadasa

हादसा इंदौर के पटेल नगर इलाके के बेलेश्वर झूलेलाल महादेव मंदिर में गुरुवार सुबह 11 बजे रामनवमी उत्सव के दौरान हुआ। गिरने का कारण मंदिर परिसर में भीड़भाड़ बताया जा रहा है। इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए आए थे। उसी दौरान बावड़ी के ऊपर की छत अचानक ढह गई और कई लोग बावड़ी में गिर गए।बचाव के लिए रस्सियों से बनी सीढ़ियों का इस्तेमाल किया गया। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी गई है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

 

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments