एनआईए ने पंजाब,हरियाणा,राजस्थान समेत छह राज्यों में डाले छापे

nia

-गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ पर प्रहार

-राजेंद्र सिंह जादौन-

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थको और गैंगस्टर गठजोड़ के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने पंजाब,हरियाणा और राजस्थान समेत 6 राज्यों में 51 ​​​​​​​ठिकानों पर छापे डालते हुए दो गिरफ्तारिया की है।
एनआईए ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है, जब खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा के बीच विवाद चल रहा है।
एजेंसी ने बुधवार सुबह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 51 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई लॉरेंस, बंबीहा और अर्श डल्ला गैंग के सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर की गई। पंजाब के फिरोजपुर से खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के करीबी जोरा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसके मोबाइल में अर्श डल्ला के साथ चैटिंग के सबूत मिले हैं। राजस्थान के जैसलमेर से एक संदिग्ध को हिरासत लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पंजाब में करीब 30 और हरियाणा में 4 जगहों पर छापेमारी की सूचना है। यूपी के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, सहारनपुर में एनआईए ने दबिश दी ।
पंजाब के बठिंडा में गैंगस्टर हैरी और गुरप्रीत के घर तलाशी ली गई। पंजाब के फिरोजपुर, बठिंडा, लुधियाना, मोगा, फरीदकोट, पटियाला, बरनाला और मानसा में रेड की गई है। बठिंडा में बुधवार सुबह करीब 6 बजे एनआइए की दो टीम रामपुरा और मोड़ मंडी पहुंची। गांव जेठूके में गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी के घर टीम तलाशी लेने पहुंची। गुरी हत्या समेत कई केसों में बठिंडा पुलिस का वांटेड आरोपी है। वहीं एक टीम हैरी मोर के घर पहुंची । हैरी भी कई मामलों में नामजद है।
राजस्थान के 13 जिलों हनुमानगढ़, झुंझुनूं, गंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, पाली, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, कोटा ग्रामीण, भीलवाड़ा और अजमेर में एनआईए की टीमें मौजूद हैं और सर्च कर रही हैं। जिन ठिकानों पर एनआईए छापेमारी कर रही है, उन लोगों के बैंक खातों में हुए लेने देने की भी जांच की जा रही है। हाल ही में राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों को भी खालिस्तान के नए नक्शे में दिखाया गया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments