एसयूवी डिवाइडर कूदकर दूसरी ओर लग्जरी बस से जा भिड़ी, नौ जनो की मौत

accident
symbolic photo

-दुर्घटना में बस ड्राइवर की दिल का दौरा पड़ने से मौत

-श्वेता मिश्रा-

सूरत। गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एसयूवी कार के रोड डिवाइडर को पार कर एक लग्जरी बस से टकरा जाने से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए। नवसारी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि दुर्घटना वेसमा गांव के पास तड़के करीब 3. 20 बजे हुई। बस वलसाड की ओर जा रही थी, जबकि एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी।

एसयूवी कार वलसाड से भरूच जा रही थी। कार डिवाइडर कूद कर अहमदाबाद के प्रमुचस्वामी नगर से लौट रही बस से टकरा गई। इससे हड़बड़ाहट में बस चालक को भी दिल का दौरा आ गया। हादसे में कार में सवार 9 यात्रियों में से 8 और बस के ड्राइवर की मौत हो गई। लगभग 30 लोग घायलों कों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। कार के ड्राइवर को नींद आ गई जिससे कार अहमदाबाद जाने वाले ट्रैक से डिवाइडर कूदकर सीधे मुंबई की ओर की लेन पर आ गई और अहमदाबाद से आ रही लग्जरी बस से टकरा गई, जिससे हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि बस चालक को भी दिल का दौरा पड़ा।

बस में सवार 30 लोगों को मामूली चोटें आने पर नवसारी सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया, मामूली रूप से घायल लोगों को वलसाड रेफर कर दिया गया है। बस में सवार लोग वलसाड के कोलक गांव के मूल निवासी हैं, जो अहमदाबाद में बीएपीएस अध्यक्ष स्वामी नगर कार्यक्रम से वलसाड लौट रहे थे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments