
कोटा। जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ कोटा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को दिए गए दायित्व को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में शुभारंभ की तैयारियां, उम्मेद क्लब में फूड फेस्टिवल की तैयारियों का अवलोकन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेंद्र सिंह सागर, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, डीएसओ पुष्पा हरवानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Advertisement