
— केवल फरवरी माह में 551 वैगनों की मरम्मत एवं आउटटर्न
-सावन कुमार टांक-
कोटा । मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री सुधीर सरवरिया के नेतृत्व में वर्कशॉप के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा इस वित्तीय वर्ष अप्रैल से फरवरी माह तक डब्लूआरएस कोटा कारखाने में 5500 के लक्ष्य के स्थान पर कुल 5837 वैगनों का पिरियोडीक ओवर हॉलिंग करके आउट किया गया है। वर्कशाप कोटा ने केवल फरवरी माह में 551 वैगनों की मरम्मत करके आउटटर्न दिया है जबकि प्रति माह 500 वैगन का लक्ष्य है।
माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक वैगनों का पीओएच (पीरियोडिक ओवर हॉलिंग) आउटटर्न दिया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष के फरवरी माह में लक्ष्य से 51 अधिक वैगनों का अनुरक्षण करके अच्छा प्रदर्शन किया गया है। वैगनों का पीओएच (पिरियोडीक ओवर हॉलिंग) 04 से 06 वर्ष में एक बार किया जाता है ।
पिरियोडिक ओवर हॉलिंग (पीओएच) के दौरान वैगनों में मुख्य निम्न कार्य किये जाते हैं :-
• वैगनों के नीचे ट्रॉली, बोगी के सभी पार्ट्स की मरम्मत की जाती है, जो सरंक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है।
• वैगन के बॉडी और ब्रेक गियर की भी मरम्मत की जाती है, जिससे परिचालन में सरंक्षा सुनिश्चित की जा सके।
• एयर ब्रेक सिस्टम के सभी पार्ट एवं वैगनों के दोनों ओर के सेंटर बफ़र की मरम्मत की जाती है जिससे सरंक्षा में बढ़ोत्तरी होता है।
• व्हील और एक्सल की मरम्मत एवं रखरखाव किया जाता है, जिससे सुरक्षा में इजाफा होता है।