पीएम नरेन्द्र मोदी ने बीमार मां से अस्पताल में की मुलाकात

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद अहमदाबाद के यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने एक बयान में कहा कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हुए और उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मां से मुलाकात की। कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी ने अपनी बीमार मां से अस्पताल में मुलाकात की, जिसके बाद वो वहां से निकल गए। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पीएम मोदी मां से मुलाकात के बाद वापस दिल्ली लौट रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने गुजरात जाते रहे हैं। वह अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी कुछ वक्त के लिए मां को दिल्ली भी लाए थे और पीएम आवास में अपने साथ ही उन्हें रखा था।
पीएम नरेंद्र मोदी की मां का हालचाल जानने के लिए अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा के विधायक और अन्य लोग पहुंचे हैं।

हीरा बा का हाल जानने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई सोमा भाई मोदी पहुंचे। इसके अलावा अमृतभाई मोदी और पंकज मोदी भी मौके पर पहुंचे। तीर्थ यात्रा पर निकले पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार का मंगलवार को एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें चोट लगी थी। इसके अलावा उनके बेटे और बहू भी गंभीर रूप से घायल हुए थे।

राहुल गांधी ने किया ट्विट
पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही देश के तमाम लोगों और नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा, एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments