भारत की बड़ी कूटनीतिक कामयाबीः जी-20 अब होगा जी 21

f5kkn3gakaamr o
Indian PM @narendramodi and African Union Chairperson @PR_AZALI President Azali Assoumani of Comoros at the G20 Summit in Dehli, India

पीएम मोदी ने दिया दुनिया को सबका साथ, सबका विकास का मंत्र

-द ओपिनियन-
भारत की धरती पर जी 20 की शिखर बैठक शनिवार को शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक नेताओं का आयोजन स्थल भारत मंडपम में स्वागत किया। यह बैठक भारत के लिए बहुत अहम हैं क्योंकि वह बदलते भू-रणनीतिक समीकरणों के केंद्र में है। इसलिए यह कह कर इसके महत्व को खारिज नहीं किया जा सकता कि यह तो हर साल इसके एक सदस्य देश के यहां होनी है। भारत को इसकी अध्यक्षता मिली तो उसने दुनिया की ताकतें को अपने से एक अलग तरह से जोड़ा है और भारत की समृद्ध संस्कृति को दुनिया के केंद्र में ला दिया। सम्मेलन की शुरुआत सकारात्मक भाव के साथ शुरू हुई। दिल्ली में जी-20, जी 21 बन गया है। दक्षिण अफ्रीकी संघ को जी20 का नया सदस्य बनाया गया है। यह भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक सफलता है क्योंकि अफ्रीकी संघ में 54 देश शामिल हैं। इससे अफ्रीका भारत के सहयोग से दुनिया के ताकतवर संगठन से सीधा जुड़ गया। इससे भारत की अफ्रीकी देशों में पहुंच आसान होगी और उनके साथ रिश्ते मजबूत करने में मदद मिलेगी। चीन अफ्रीकी देशों में बड़े स्तर पर निवेश कर रहा है और भारत के सामने वह बड़ी चुनौती पेश कर रहा है।

modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन के उद्घाटन में सबको साथ लेकर चलने की बात की। ‘सबका साथ, सबका विकास‘ का मंत्र दुनिया के नेताओं से साझा किया। इससे पहले सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में पीएम मोदी ने विश्व नेताओं को स्वागत किया। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए ही चीन को लेकर उपजे अविश्वास और रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात रख दी। मोदी ने कहा, ‘कोविड-19 के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है। युद्ध ने इसको और गहरा किया है। जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास में आए इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं… यह हम सबका साथ चलने का समय है, इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र हम सबके लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है। पीएम ने संबोधन की शुरुआत में मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप पर शोक जताया। मोदी ने कहा कि भारत हरसंभव मदद के लिए तैयार है।
दो दिन चलेगा महामंथन
जी 20सम्मेलन में आज का दिन महामंथन और महामंत्रणा का है। जी 20 के सत्र के अलावा अनेक विश्व नेता द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। पीएम मोदी खुद 15 देशों के नेताओं के साथ मुलाकात करने वाले हैं। वह सम्मेलन के एक दिन पहले अमेरिका के राष्टपति जो बाइडेन व माॅरीशस व बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों से मुलाकत कर चुके हैं। माॅरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना पीएम मोदी के निमंत्रण जी 20 की बैठक में भाग लेने आए हैं। ये द्विपक्षीय मुलाकातें बहुत रणनीतिक महत्व की हैं। क्योंकि इस दौरान बनी सहमति बाद में बड़े फैसलों का रूप लेती हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments