कैबिनेट स्तर के आठ मंत्रियों सहित 16 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। कनुभाई देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल और बलवंतसिंह राजपूत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। कैबिनेट स्तर के आठ मंत्रियों सहित 16 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें 11 पूर्व मंत्री शामिल हैं। गुजरात केबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यू.पी. सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के सीएम एस.आर. बोम्मई, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्रियों में कानू देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलु बेरा, कुबेर डिंडोर और भानुबेन बाबरिया शामिल हैं। हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। छह अन्य राज्य मंत्रियों में परषोत्तम सोलंकी, बच्चू खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल पंशेरिया, कुवरजी हलपति और भीखूसिंह परमार शामिल हैं।
भाजपा ने हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सदस्यीय सदन में रिकॉर्ड 156 सीटें जीतकर लगातार सातवीं बार सत्ता हासिल की है।