रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कदम से कदम मिलाते नजर आए हैं। उन्होंने बुधवार को राहुल गांधी के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर से यात्रा के चरण में भाग लिया।
इससे पूर्व भारत जोडो यात्रा में पूजा भट्ट, अमोल पालेकर, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर जैसी बालीवुड हस्तियां और सेलेब्रिटी शामिल हो चुके हैं। यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और राजस्थान में प्रवेश करने से पहले अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को कवर कर चुकी है। यह यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करेगर। इस यात्रा का समापन 26 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में होने की उम्मीद है।