-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के दौरान आए राजस्थान सरकार के मंत्रियों और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस नेताओं ने कोटा शहर का काया कल्प होने पर प्रसन्नता जताई थी।

उन्होंने कोटा शहर में हुए विकास कार्यों की प्रशंसा किसी को खुश करने के लिए नहीं की बल्कि कोटा शहर को जिस खूबसूरती से सजाया और संवारा गया है वह वाकई हर किसी का ध्यान आकर्षित करता है।

चौराहे और उन पर लगी मूर्तियां फ्लाई ओवर , चौडी सडकें, किशोर सागर तालाब, जैसे कोटा में कई आकर्षण हैं। नयापुरा में इमारतों को जिस तरह का हैरीटेज लुक दिया गया है वह वाकई लोगों का ध्यान बरबस अपनी ओर खेंचता है।

फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने ऐसे ही एक नजारे को अपने कैमरे में विभिन्न एंगल से कैद किया है।

कोटा शैली के चतुर तूलिका कार राजन दुबे ने पूर्व राजपरिवार कै शासको द्वारा निर्मित कोटा के दरवाजों,तथा नव निर्मित भवनों आदि में सुंदर चित्रकारी की है
????????????????