यूं ही नहीं हो रही कोटा के सौंदर्य की प्रशंसा

-अखिलेश कुमार-

akhilesh kumar
अखिलेश कुमार

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के दौरान आए राजस्थान सरकार के मंत्रियों और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस नेताओं ने कोटा शहर का काया कल्प होने पर प्रसन्नता जताई थी।

ak kota
फोटो अखिलेश कुमार

उन्होंने कोटा शहर में हुए विकास कार्यों की प्रशंसा किसी को खुश करने के लिए नहीं की बल्कि कोटा शहर को जिस खूबसूरती से सजाया और संवारा गया है वह वाकई हर किसी का ध्यान आकर्षित करता है।

kota
फोटो अखिलेश कुमार

चौराहे और उन पर लगी मूर्तियां फ्लाई ओवर , चौडी सडकें, किशोर सागर तालाब, जैसे कोटा में कई आकर्षण हैं। नयापुरा में इमारतों को जिस तरह का हैरीटेज लुक दिया गया है वह वाकई लोगों का ध्यान बरबस अपनी ओर खेंचता है।

kota ak
फोटो अखिलेश कुमार

फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने ऐसे ही एक नजारे को अपने कैमरे में विभिन्न एंगल से कैद किया है।

akkota
फोटो अखिलेश कुमार
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीराम पाण्डेय कोटा
श्रीराम पाण्डेय कोटा
2 years ago

कोटा शैली के चतुर तूलिका कार राजन दुबे ने पूर्व राजपरिवार कै शासको‌ द्वारा निर्मित कोटा के दरवाजों,तथा नव निर्मित भवनों आदि में सुंदर चित्रकारी की है

Neelam
Neelam
2 years ago

????????????????