-पी के आहूजा-
(समाजसेवी एवं एक्टिविस्ट)
कोटा। युवा नेता और समाजसेवी अमित धारीवाल के जन्मदिवस के अवसर पर कोटा नगर निगम उत्तर के वार्ड नंबर 25 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोटा के स्टेशन इलाके में स्थित वार्ड में आयोजित रक्तदान शिविर में 329 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। वार्ड पार्षद फैजल बैग, अखलाक अहमद, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद जावेद, जावेद अहमद, बाबर खान, तालिब अली, बाबर खान, रामरतन मीणा, जीतू भाइर्, जुगनू भाई, आशु, गोलू ,लकी, छोटू भाई समस्त लोगों ने अपना योगदान दिया।
