कोटा में सर्दी का नया रिकॉर्ड

kohara

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

dushayant singh gehlot
दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा। एजुकेशन सिटी कोटा में सर्दी का नया रिकॉर्ड बन गया। कोटा में कल न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो पिछले 2 साल में कोटा की जनवरी माह में सबसे सर्द भरी रात रही। कोटा में इससे पहले 11 जनवरी 2020 को 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

राजस्थान के कोटा शहर में लगातार तीसरे दिन भी ओस जमने की स्थिति रही। कोटा जिले में तो सर्दी ने नया रिकॉर्ड बना दिया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, सर्दी का ये सितम कल तक और बना रहेगा। सात जनवरी से लोगों को इससे थोड़ी राहत मिलेगी।

प्रदेश में आज मौसम की स्थिति देखें तो गंगानगर और हनुमानगढ़ समेत कई शहरों में लगातार तीसरे दिन घना कोहरा छाया रहा। कोहरे और सर्द हवाओं के कारण इन शहरों में दिन भी गलन भरी सर्दी से लोग ठिठुर रहे है। वहीं सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्र में कोहरे की चादर कुदरत में औढाई हुई है। तलवंडी,महावीर नगर ,दादाबाड़ी,विज्ञान नगर,डीसीएम रोड संजय नगर फ्लाईओवर कोहरे की चादर में सिमटा हुआ रहा।

संजय नगर पुलिया कोहरे की वजह से दिखाई नहीं दे रही है और सड़क पर वाहन जो भी गुजर रहे हैं उन्होंने कोहरे के चलते अपने वाहन की लाइट जला रखी है ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके। आम जन घरो में सर्दी के कारण रजाइयों में दुबक कर बैठे है।।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments