कंझावाला मामले में लापरवाही के आरोप में दो इंस्पेक्टरों समेत 11 पुलिसकर्मी निलंबित

crime news

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला इलाके में नव वर्ष की रात को एक युवती की कार में घसीटने सेस मौत के मामले में उक्त रूट पर तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में दो सब इंस्पेक्टरए चार सहायक उपनीरीक्षकए चार हैडकांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को इस आशय के निर्देश दिए थे। ये सभी पुलिसकर्मी रोहिणी जिला पुलिस से हैंए जो बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में तैनात थे। इस क्षेत्र में ही नव वर्ष की देर रात यह हादसा हुआ।

दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की जांच में पुलिस कर्मियों को दोषी पाया गया। जिसके बाद गृह मंत्री ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया था। मंत्रालय ने प्रथम सूचना रिपोर्ट या एफआईआर में हत्या के आरोपों को जोड़ने के लिए भी कहा था।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments