
कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में तीज महोत्सव बड़े उल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर ठाकुर श्री का ठकुराइन संग नवीन वस्त्र धारण करा कर दिव्य आभूषणों से श्रृंगारित किया गया तथा हिंडोला झांकी दर्शन भी कराया।
मंदिर में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में भी अनुपम श्रंगार एवं लहरदार पुष्प लहरिये से रंगोली सजाई गई।
Advertisement