प्रदेश को देश में बनाया नंबर वन राज्य

cm

 =मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का लाभार्थियों के सग वर्चुअल सवांद

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा। कोटा के यूआईटी ऑडिटोरियम में लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुवा । जिसमे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोटा जिले के प्रताप नगर कोटा निवासी दिव्यांग देवकिशन गोचर से वार्ता की, इन्हें दिव्यांग स्कूटी योजना से लाभान्वित हुवे।दूसरे केबल नगर निवासी युवा गौरव वर्मा से संवाद किया उन्होंने ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में निशुल्क कोचिंग मोशन एजुकेशन से प्रदान की । वर्मा वर्तमान में MNIT जयपुर में बी टेक कर रहा है। ऐसे ही अलग अलग जिलों के लाभार्थी महिलाए एव युवाओ,बुजुर्ग के सग मुख्यमंत्री ने सवांद किया । सभी ने सरकार की योजनाओ की तारीफ करते नजर आए।। वही कोटा यूआईटी आरकेपुरम ऑडिटोरियम में कार्यक्रम में कोटा जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, खादी ग्रामो बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू, कैथून नगर पालिका चेयरमैन आईना महक, राखी गौतम, डॉ जफर मोहम्मद,कोटा दक्षिण उप महापौर पवन मीना आदि सहित जनप्रतिनिधि गण, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर बृजमोहन बैरवा, नगर निगम उत्तर के आयुक्त अनुराग भार्गव, दक्षिण अम्बालाल मीणा, उपायुक्त गजेंद्र सिंह, नगर निगम कोटा दक्षिण के राजेश डागा, सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी सहित अधिकारियों एवं सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के जिले भर के लाभान्वित नागरिक एव आर्थिक एव सांख्यिकी विभाग के नवनियुक्त राजीव गांधी युवा मित्र एव अधिकारी गण उपस्थित रहे।मंच पर सनचालन एंकर नीता डांगी ने किया।।

whatsapp image 2023 03 30 at 15.46.10

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments