-द ओपिनियन-
राजस्थान के सीकर में गैंगवार हुई है। कोचिंग छात्रों की वेशभूषा में आए बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने राजू ठेहट को घर के पास ही गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने राजू ठेहट को तीन गोली मारी हैं। लॉरेंस गैंग के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। उसकी हत्या का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बदमाश खुलेआम फायरिंग कर रहे चार आरोपी नजर आ रहे हैं। राजू ठेहट के एक और साथी के गोली लगी है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक कोचिंग की यूनिफॉर्म पहने चार हमलावार उस पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। आरोपी गोली मारकर एक बार भागे और लौटकर गोलियां मारते दिख रहे हैं।
खबरों की मानें तो राजू ठेहट और आनंदपाल गैंग के बीच रंजिश चल रही थी। जैसे ही राजू ठेहट पर हमले की सूचना मिली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पूरे जिले में नाका बंदी कर दी है और चेकिंग की जा रही है। हरियाणा और झुंझुनू की सीमाओं को सील कर दिया है। राजू ठेहट के राजनीति में प्रवेश की चर्चा थी।
सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सामने आया है कि बदमाश कोचिंग स्टूडेंट्स की ड्रेस पहनकर आए थे। उन्होंने पहले राजू ठेहट के घर की घंटी बजाकर उसे बाहर बुलाया और इसके बाद चारों बदमाशों में से एक ने राजू के साथ फोटो खिंचवाने का बहाना किया। वहीं दूसरा फोटो खींचने के लिए राजू के सामने खड़ा हो गया। लेकिन इस दौरान युवक ने मोबाइल की जगह तमंचा निकाल लिया और गैंगस्टर राजू पर फायरिंग कर दी। ठेहट को 3 से ज्यादा गोली लगने की जानकारी है। बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान एक युवक ने घटना का वीडियो भी बनाया। वीडियो में यह भी देखने को मिला है कि राजू के मर्डर से पहले हथियारबंद शातिर बदमाशों ने राजू के घर के बाहर ट्रेक्टर खड़ा कर दिया, ताकि उसे भागने की जगह भी ना मिल सके। हत्या करने के बाद बदमाश ऑल्टो कार से बंदूक लहराते हुए मौके से फरार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक साथ मिलकर कर काम रहे थे। लॉरेंस गैंग के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। कहा गया है कि आनंदपाल और बलवीर की हत्या का बदला इस हत्या को अंजाम देकर लिया गया।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के हवाले से जो मीडिया में खबरें हैं, उसके अनुसार राजू ठेहट को करीब 10 साल से मारने का प्लान तैयार किया जा रहा था। इस प्लान में लॉरेस, आनंदपाल गैंग और काला जठेड़ी गैंग से जुड़े शूटर शामिल थे। यानी राजू ठेहट लंबे समय से इस गैंग के निशाने पर था।
राजू ठेहट सीकर में पिपराली रोड पर अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी सुबह करीब साढ़े नौ बजे वहां पहुंचे चार बदमाशों ने दनादन फायरिंग कर दी। ठेहट को एसके अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल के सामने परिजन धरने पर बैठ गए और वीर तेजा सेना ने सीकर बंद का एलान कर दिया है।
इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेन्स विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने कहा कि राजू हमारे बड़े भाई आनंदपाल, बलबीर की हत्या में शामिल था। जिसका हमने बदला लिया है। उसने कहा कि हमारे और दुश्मनों से जल्द मुलाकात होगी।