
चंडीगढ। सीमावर्ती जिले तरनतारन के एक पुलिस थाने पर शनिवार तड़के एक रॉकेट लांचर से हमला किया गया। पंजाब में पिछले एक साल में इस तरह की यह पांचवीं घटना है। रात करीब 1 बजे तरनतारन जिले के अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर सरहाली पुलिस स्टेशन पर एक गोला गिरा। पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 54 (एएसआर-बठिंडा) से सरहाली पुलिस स्टेशन पर अज्ञात बदमाशों ने रॉकेट-लॉन्चर जैसे हथियार से फायरिंग की, जिससे अंदर की दीवार, दरवाजों के शीशे और दरवाजे का एक स्क्रॉल टूट गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि यह हमला पुलिस थाने को ही टारगेट करते हुए किया गया था। पुलिस जांच में जुट चुकी है। पंजाब पुलिस इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका की जांच कर रही है।
इलाके में ऐसी घटना से पूरे पंजाब में हड़कंप मच गया है। यह इलाका गैंगस्टर रिंदा का है। गैंगस्टर रिंदा पाकिस्तान में मारा गया था। ऐसे में सहरली पुलिस स्टेशन को टारगेट करने के पीछे का मकसद पुलिस पता करने में जुटी है।
शुरुआती जांच में यह आरपीजी हमला लग रहा है। फोरेंसिक टीमें घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं।
पंजाब देश का,सुरक्षा की दृष्टि से ,अति संवेदनशील प्रदेश है.ऐसे प्रदेश में पुलिस थाने में राकेट लांचर से हमला, प्रदेश की लचर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है.सरकार के मुखिया पार्टी के प्रचार प्रसार के सिलसिले में अक्सर राजधानी से बाहर रहते हैं ऐसे में प्रदेश की सुरक्षा भगवान भरोसे रहती होगी