-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। रतन कचोरी वालों पर जानलेवा हमला के विरोध में सोमवार को नयापुरा के व्यापारी एकत्रित हुए। उनकी बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल तथा नयापुरा थाना अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि इस प्रकार की अपराधिक गतिविधियां दोबारा नहीं हों इसके लिए पुलिस मुस्तैद है। व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखी तथा अवगत कराया कि इस प्रकार से पुलिस प्रकार हमारी मदद करें। अपराधियों पर लगाम लगनी चाहिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन तथा पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल ने आश्वासन दिया कि अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा पुलिस आपके साथ है।