
कोटा। कला महाविद्यालय कोटा के मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. जया शर्मा ने विद्यार्थियों को आने वाले विधानसभा और लोकसभा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतदान करने के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने साथ ही कहा कि जो 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर चुके हैं, ऐसे विद्यार्थी ऑनलाइन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतदाता हेतु पंजीकरण करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ एवं एल मीना ने लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका और युवा मतदाता के महत्व को विद्यार्थियों के बीच समझाया तथा कहा कि वे आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने आस-पड़ोस के लोगों को इस संबंध में जागरूक करें । अतः हम सभी को इस संबंध में एक दूसरे को जागरूक करने की जरूरत है। यही सच्चे लोकतंत्र की पहचान और ताकत होती है। कार्यक्रम के दौरान स्वीप समिति सदस्य डॉ. रमा शर्मा, डॉ. प्रभा शर्मा डॉ विवेक मिश्रा डॉ. समय सिंह मीना , राधा किशन , डॉ बसंत लाल बामनिया आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।