एमबीएस निविदा कर्मचारी संघर्ष समिति ने किया घेराव

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। कोटा में एकीकृत निविदा कर्मचारी संघर्ष समिति एमबीएसचिकित्सालय कोटा के अध्यक्ष-देवाशीष सेन के नेतृत्व में अधीक्षक दिनेश वर्मा से कर्मचारियो के वेतन कटौती के संदर्भ में चर्चा हुई। समिति के सयोंजक-भरत व्यास ने बताया कि समस्त 549 कार्मिको के खाते में से 49रु.के हिसाब से दो माह का 53902रु.स्विफ्ट सिक्युरीटास प्रा.ली.दिल्ली फर्म ने बिना बताए पैसे काट लिए। इस संदर्भ में सभी कर्मचारियो ने अधीक्षक ऑफिस का घेराव किया। अधीक्षक मोहदय ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जो वेतन कटा है वो आपके खाते में मेरे द्वारा डलवा दिया जायेगा। अगर अधीक्षक मोहदय द्वारा ऐसा नही किया तो समस्त कर्मचारियो द्वारा 17 जनवरी से सम्पूर्ण कार्य का बहिष्कार किया जएगा और श्रम विभाग की उलंघन जो भी फर्म करती है उसे श्रम नियम के अनुसार ब्लेक लिस्टेट किया जाए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments