
-शैलेन्द्र ऋषि-
(अध्यक्ष, कान्हा उद्यान समिति)
कोटा। कोचिंग सिटी कोटा के दादाबाड़ी में शास्त्री नगर स्थित कान्हा पार्क समिति की ओर से 74वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से गनाया गया। इस समारोह में समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा झण्डारोहण किया गया तथा राष्ट्र गान तथा देश भक्ति का उद्घोष किया गया।

कान्हा उद्यान समिति से सम्बद्ध परिवारों के वरिष्ठ सदस्यों का समिति की ओर से अभिनंदन और सम्मान किया गया। समारोह में कान्हा उद्यान समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र ऋषि ने समिति के प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई तथा आने वाले समय में सभी से मिलजुलकर नए कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।
सेवानिवृत अध्यापक रामेश्वर गर्ग साहब ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और नागरिकों के कर्तव्य और अधिकारों को बहुत ही सारगर्भित तरीके से प्रस्तुत किया। गायत्री गोचर ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
अन्य वक्ताओं ने भी पार्क की व्यवस्था और इस क्षेत्र से जुडे परिवारों के आपस में मिल जुलकर एक दूजे की मदद करने की जरुरत पर बल दिया गया। इस अवसर पर भविष्य में भी नियमित कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी।
कार्यक्रम के दौरान कान्हा उद्यान के रख रखाव करने वाली वरिष्ठ महिला का भी समिति की ओर से माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। यह सम्मान उनके कार्य के प्रति समपर्ण के लिए किया गया। समिति का मानना था कि जब भी उद्यान से संबंधित किसी काम में मदद मांगी जाती है यह हमेशा तैयार रहती हैं।

कान्हा उद्यान समिति शास्त्री नगर दादाबाड़ी के अध्यक्ष शैलेंद्र ऋषि ने बताया कि कान्हा उद्यान क्षेत्र वासी बड़े उत्साह एवं उमंग से गणतंत्र दिवस अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इसके उपरांत बच्चों द्वारा कविता पाठ व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। उपस्थित वरिष्ठ जनों के अनुभव को सभी उपस्थित जन आत्मसात करते हैं, एवं देश के अखंडता एवं राष्ट्र को समृद्धिशाली बनाने में अपने योगदान देने का संकल्प लेते हैं।
आज गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित सम्माननीय मोहनलाल जी चांडक, श्री राम पांडे जी ,रामेश्वर गर्ग जी, मधुसूदन मेवाड़ा जी, एस पी गोयल, जी सादिक मियां, महावीर जी, भोजराज जी,श्याम कृपलानी जी शर्मा ,सतनारायण गौतम, उषा गौतम, गायत्री गोचर, श्रीमती गर्ग , मातृशक्ति के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। कान्हा उद्यान समिति सदस्य श्री शर्मा, दीपक चांडक, विनीत जैन, रामचंद्र प्रजापति ,दीपक पनवाड़,अरुण गुप्ता ,राजेंद्र गुप्ता, देवेश शर्मा महेश गुप्ता आदि ने उपस्थित कान्हा उद्यान परिवार सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में समिति कोषाध्यक्ष विनीत जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।