
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। गुमानपुरा कैनाल रोड़ पर एक दुकान में भीषण आग लग गई। अल सुबह 4 बजे लगी आग को पास में ही मौजूद सब्जीमण्डी फायर स्टेशन से आधा दर्जन दमकलों ने बुझाया। गुमानपुरा में फेब्रिकेशन की दुकान में पहले छत वाले हिस्से में आग लगी उसके आग ने विकराल रूप ले लिया और आग से पूरी दुकान चपेट में आ गई।
आग से दुकान में दरवाजे, खिड़की बनाने का फेब्रिकेशन वर्क होता था। दुकान में रखा एल्युमिनियम और मशीनें आग की भेंट चढ़ गई। फेब्रिकेशन शॉप में आग से 4 से 5 लाख के नुकसान का अनुमान हैं। करीब डेढ़ घन्टे की मशक्कत के बाद आग काबू में आ सकी। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया हैं।