-अमित पारीक-
कोटा. कुन्हाडी इलाके में एक कोचिंग छात्रा की बुधवार को शाम को सात बजे किराए के फलैट की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। इस माह अब तक दो कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत हो चुकी है। 17 वर्षीय छात्रा ने सुसाइड किया है या संतुलन बिगडने से गिरी है इसकी पुष्टि होना बाकी है। पुलिस जांच में जुटी है। कुन्हाडी में कृष्णा पैराडाइज एग्जॉटिका रेस्टोरेंट के पीछे यह घटना हुई है। छात्रा के शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखा गया है। छात्रा नीट की तैयारी कर रही थी और अपने तीन अन्य भाई बहनों के साथ किराए के फलैट में रहती थी।
Advertisement
कोटा की कोचिंग इंस्टीट्यूट,देश के नौनिहालों की कब्रगाह बनती जा रही है.केन्द्र तथा राज्य सरकारों को कोचिंग की चकरघिन्नी से युवको को बचाने के कारगर उपाय खोजने चाहिए