-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। कोटा विद्युत विभाग के ट्रक (ट्रेकिंग वाहन ) में आग लगने से हड़कंप मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना पर दो अग्निशमन दमकल की गाड़ी मोके पर पहुची। नगर निगम अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि नयापुरा विद्युत विभाग परिसर में अचानक ट्रक में आग लगने की पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली। सूचना पर सब्जी मंडी से दो अग्निशमन गाड़िया मोके पर रवाना की गई। एक गाड़ी की सहायता से कर्मचारियों ने आग बुझाई। उन्होंने बताया कि स्पार्किंग से केबिन में आग लगी और आग ट्रक के डीजल टैंक तक पहुंच गई। इस दौरान डीजल टैंक फट गया और भीषण आग के साथ ही जोरदार धमाके हुए। धमाके के साथ ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। अग्निशमन विभाग की दो दमकलो ने हालांकि आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक आग से वाहन कबाड़ में तब्दील हो गया।।मामला नयापुरा विद्युत विभाग परिसर का है। बिजली विभाग कर्मचारी ने बताया कि साइड से कार्य कर नयापुरा बिजली ऑफिस पर कर्मचारी गाड़ी को खड़ा कर थोडा दूर गए ही थे कि अचानक गाड़ी में ब्लास्ट हुवा और केबिन में आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ गई। तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को आग की सूचना दी। मौके पर पुलिस की चेतक एवं अग्निशमन विभाग से अधिकारी राकेश व्यास मोके पर पहुचे और आग की स्थिति देखी। कुछ देर बाद सब्जी मंडी अग्निशमन कार्यलय से दो दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाना चालू किया। काफी मशक्कत कर कर्मचारियों एवं अधिकारी राकेश व्यास ने आग पर कब्बू पाया।।