जो राजनीतिक दल जितना हिंदू हितों के लिए काम करेगा उसे उतना ही लाभ मिलेगा

1676021496435

जिहादियों से हिंदुओं की रक्षा करना सरकार का दायित्व- तोगड़िया
– जनसंख्या असंतुलन को नियंत्रित किया जाए।

कोटा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डाॅ प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा है कि जिहादी तत्व कश्मीर,केरल आदि से होते हुए राजस्थान में उदयपुर तक पहुंच गए है। सरकारें अब भी नहीं चेती तो हर जगह कन्हैया और श्रद्धा जैसे जिहादी वारदातों के उदाहरण देखने को मिलेंगे।
तोगड़िया शुक्रवार को गोदावरी धाम पर पत्रकारों से वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारों ने जनसंख्या असंतुलन को नियंत्रण पर कड़ाई से काम नहीं किया तो हर जगह जिहाद दिखाई देगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश की राजनीति का हिंदूकरण हो रहा है। जो राजनीतिक दल जितना हिंदू हितों के लिए काम करेगा उसे उतना ही लाभ मिलेगा। कांग्रेस नेता राहलु गांधी जय सियाराम बोल रहे है,  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अखिलेश यादव हनुमान जी कां मंदिर बना कर कहते हैं कि मैं भी हिंदू, प.बंगाल में ममता बनर्जी भी अपने को हिंदू साबित करने पर तुली है। राहुल के पिता ने राममंदिर का ताला खुलवाया था। यह सब देश में हिंदुत्व के पक्ष में बने वातावरण का परिणाम है।

हिंदु पर देशभर में हमलो पर उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना से बचते हुए कहा कि ये सवाल तो सरकार से पूछा जाए। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदू हेल्पलाईन, राष्ट्रीय बजरंग दल, हिंदु छात्र परिषद, मेडिकल सेवाओं आदि एक मुट्ठी अनाज आदि संगठनों के माध्यम से हिंदू समाज की सेवा कर रहा है। 5 करोड़ घरों तक हिंदू परिषद की पहुंच बन गई है। सोशल मीडिया पर भी जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यकत्र्ता सक्रिय है। उन्होंने ओजस्वी नारों के साथ हिंदू हेल्पलाईन के नम्बर भी कार्यकत्ताओं को शेयर किए। हिंदू नेता ने संकल्प दिलाया कि सदैव हिंदू ही आगे,शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य, खेलों आदि के माध्यम से हिंदू उत्थान समय की मांग है।

1676021496421
इसके पूर्व गोदावरी धाम पर संभाग के प्रमुख कार्यकत्तओं को हिदू हेल्पलाईन से जुड़ने और समाज के संगठन, रक्षा का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर गोदावरी धाम के संचालक शैलेंद्र भार्गव, ओम प्रजापति, आदि ने संबोधन दिया। प्रातः कुन्हाड़ी में महाराण प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कोटड़ी,घटोत्कच्छ संिर्कल, विवेकानंद नगर आदि क्षैत्रों में हिंदू समाज के लोगों ने तोगड़िया का स्वागत किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments