
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। देवली माझी थाना क्षेत्र के बलिया गांव में एक 3 वर्षीय मासूम बालिका की गर्म दूध में झुलसने से मौत हो गई। बालिका दिव्या पुत्री रमेश चंद मीणा निवासी कालिया खेड़ी थाना कनवास का उपचार एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा था।
देवली माझी थाना पुलिस ने बताया कि बालिका दो भाई बहन थे। बालिका की मां की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है। बालिका व उसका भाई दोनों अपने मौसा मौसी ब्रज लिया गांव निवासी माधव लाल के साथ रहते थे। माधवलाल दोनों बच्चे बच्चों का पालन पोषण कर रहे थे। 19 नवंबर को बालिका घर पर खेलते समय दूध से झुलस गई थी। जिसको परिजन 20 नवंबर को एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां आज बालिका ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।