police jabta
नयापुरा थाने में थाने में तैनात पुलिस जाब्ता की फाइल फोटो: अमित पारीक

अमित पारीक
कोटा। नयापुरा थाने में आत्मदाह के प्रयास के मामले से उत्पन्न तनाव को लेकर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है। थाने के आसपास के रास्तों में बैरीकेडृस लगाए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने सावचेती बरतते हुए यह बंदोबस्त किया है। प्रातः 11 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नयापुरा थाने के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पीडित को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे।

नयापुरा थाने के बाहर प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता। साभार फोटो चंद्रप्रकाश

पुलिस प्रशासन ने आत्मदाह की घटना में गंभीर झुलसे युवक राधेश्याम को उपचार के लिए जयपुर भेजा है जहां उसका उपचार जारी है। राधेश्याम को 40 प्रतिशत झुलसी हालत में देर रात जयपुर रैफर किया गया था। राधेश्याम ने पार्षद पर परेशान करने का आरोप लगाकर थाने में खुद को आग लगाई थी।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments