
-सावन कुमार टांक-
कोटा। पीपल्दा विधानसभा में आज कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीना ने दर्जनों गांवों में घूम कर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताई और 17 मार्च को होने वाले हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए दर्जनों गांवों मे पीले चावल बांटे।
सोमवार को मूंगेना, मुंडली, किशनवास, विनायका, गणेशगंज, दौलतपुरा, आयाना,अयानी, लुहाबद, गणेश खेड़ा, लक्ष्मीपुरा, दुर्जनपुरा आदि गांवों घूम कर लोगों की समस्याएं भी सुनी और 17 तारीख को होने वाले कार्यक्रम में आने के लिए पीले चावल बांटकर निमंत्रण दिया। इस मौके पर पूर्व उप जिला प्रमुख मनोज शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दुर्गा शंकर मीना, उमाशंकर, बाबूलाल महेश्वरी, जिला महासचिव सतनारायण मीणा, जिला संगठन महासचिव चंद्र प्रकाश मीणा, जिला सचिव कामता प्रसाद, पूर्व डाइरेक्टर राजू धाकड़, रामकुमार मीना प्रेमपुरा आदि लोग साथ रहे।

















