
-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। कोटा केबोरखेड़ा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर की अलमारी में रखे 140000 रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
घटना के समय मकान मालिक अपने परिवार के साथ अपने गांव छिपाबड़ोद गया हुआ था। वापस लौटने पर घटना की जानकारी पर पीड़ित मकान मालिक लोकेश गोयल ने बोरखेड़ा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
कमरे में मृत अवस्था में मिला 62 वर्षीय व्यक्ति
बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के श्री राम कॉलोनी में मंगलवार शाम को बंद कमरे में एक 62 वर्षीय व्यक्ति संदिग्ध अवस्था शव मिलने से सनसनी फैल गई। दुर्गंध आने के बाद मकान मालिक को घटना की जानकारी लगी। बोरखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार श्री राम कॉलोनी में वासुदेव शर्मा 62 पुत्र कृष्ण मोहन पिछले चार-पांच सालों से किराए से कमरा लेकर रह रहे थे जिनके एक लड़का और एक लड़की है। पत्नी से बहुत पहले संबंध विच्छेद होने से पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर पाली में ही रहती है।वासुदेव शर्मा कोटा में रहकर निजी अस्पताल में काम करते थे। वह कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रहे थे।
देर रात को उनका शव कमरे के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिला। अंदर से ताला लगा हुआ था। दुर्गंध आने पर मकान मालिक को घटना की जानकारी लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की जानकारी पर मृतक का भाई अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं चाहने की बात कही। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
भतीजी को ससुराल लेने गए व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला
भीलवाड़ा जिले के चंबल पुरा गांव में भतीजी को ससुराल से लेने गए एक 35 वर्षीय व्यक्ति मुकेश कुमार पुत्र चिमनलाल निवासी गांव छाबड़ा जिला बारां हाल निवासी आनंदपुरा पर भतीजी के ससुराल पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मुकेश कुमार को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसका उपचार जारी है।
घायल युवक के भाई समुंद्र वर्मा ने बताया कि बड़े भाई रामदयाल के लड़के और लड़की की शादी आंटा सांटा प्रथा से भीलवाड़ा के चंबल पुरानी वासी कालू लाल के घर में की थी। शादी के बाद भतीजी को तो ले गए लेकिन भतीजे की पत्नी को नहीं भेज रहे थे । जिस पर मुकेश वर्मा अपने भतीजे विराट तथा दोनों बड़े भाई समुंद्र वर्मा और रामदयाल को लेकर भतीजे की पत्नी को लेने के लिए उसके ससुराल गया था। जहां पर भतीजी के ससुर कालू लाल वर्मा व उसके परिवार के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट कर दी। धारदार हथियार से हमला करने से मुकेश के हाथ में गंभीर चोट है।