बरसों की मेहनत-तपस्या के बाद भाजपा बनी है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी-गुंजल

whatsapp image 2023 01 22 at 20.15.02

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान के कोटा में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है तो यह एक दिन में नहीं बनी है बल्कि हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की वर्षों की तपस्या भरी मेहनत का यह सुफल है कि उसे एक बड़ा मंच बन कर जनता की सेवा करने का मौका मिल रहा है।
श्री गुुंजल ने रविवार को भाजपा के वरिष्ठ जन सम्मान व कार्यकर्ता सम्मेलन एवं नववर्ष स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा को इस मकाम तक पहुंचाने में जहां एक और युवा जोश का हाथ है, वहीं दूसरी ओर अपने अनुभव व अपने पसीने से पार्टी को सींचने वाले वरिष्ठजनों की अपार मेहनत है। ये वरिष्ठजन मृदंग ऋषि की तरह है। निश्चित रूप से इन के अनुभव का लाभ मिलेगा और उस पर हम चलते रहेंगे।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने 258 वरिष्ठ जनों को तिलक लगाकर, माला व शाल पहनाकर श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि वरिष्ठजन हमारी पूंजी है, हमें इन्हें सहेज कर रखना है। इनके रहने से ही अनुशासन एवं मर्यादा बनी रहती हैं, फिर चाहे घर-परिवार हो या पार्टी हो क्योंकि इनके अनुभव से ही हम सीखते हैं और यह अच्छे संकेत हैं कि पार्टी शीर्ष पर पहुंचने के बाद भी आज युवा पीढ़ी इनको पूछ रही है ।

whatsapp image 2023 01 22 at 20.16.35
श्री गुंजल ने कहा 2013 में हम जब चुनाव लड़ने आए थे तो हमने इसी जोश के साथ चुनाव लड़ा। उसके नतीजे भी अच्छे रहे। 2018 में कुछ तो कांग्रेस का झूठा भ्रम केईडीएल को हटाना, बेरोजगारी भत्ता देना, कर्ज माफी जैसे कई झूठ जिसके भ्रम में जनता आ गई परंतु चार साल के संघर्ष के बाद हम फिर तैयार हैं और अब हर हाल में राजस्थान में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश जिन ऊंचाइयों को छू रहा है और पार्टी जिस तरह आगे बढ़ रही है, ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में कांग्रेस का कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा।

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद व भाजपा नेता बृजेश शर्मा नीटू, इंद्र कुमार जैन, चंद्र प्रकाश सोनी, हेमा सक्सेना, मीनाक्षी गुप्ता, पंडित अनिल औदिच्य,गोपाल गर्ग, त्रिभुवन कश्यप, राधा सोनी,अमन पेसवानी, सुनील पटोना, कल्पना सिंह,पार्षद बलविंदर सिंह बिल्लू, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव नारायण शर्मा, मनीष कांत कछावा, शरद शुक्ला, अश्वनी मलेटी, रूपचंद जी जैन, मनीष शर्मा, राजेन्द्र मालवीया, देव कुमार, शांति लाल शर्मा, मोनू माहेश्वरी, लोकेश जैन, दीपक सेन, पवन कछावा, जयेश मण्डॉवत , चेतन प्रजापति सहित वरिष्ठ जनों के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत सक्सेना ने किया व अंत में मनोज गौतम ने सभी का आभार प्रकट किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments