कोटा । बाल विवाह ना करेंगे ना करने देंगे शीर्षक पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह नहीं करने का संकल्प दिलाते हुए रंग कर्मियों द्वारा कच्ची उम्र की पीड़ा को भी दर्शाया गया। कीर्तांशम् दी ग्रुप ऑफ़ सोशल अवेयरनेस संस्थान की अध्यक्ष स्नेहा श्रीवास्तव ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह नहीं करने और ना ही करने देने के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत कोलाना मे ग्रामीणों ने इस दौरान बाल विवाह की कुरुती को जड़ से समाप्त करने के लिए अपनी अपनी भुमिका निभाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर सरपंच भूरी बाई द्वारा जन जागरूकता के लिए रंगकर्मी श्याम बैरागी ,लोकेश सोनी,रवि , सीमा व आरजू का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी हरीश पवाड ने किया।
पृथ्वी दिवस पर गोष्ठी आज
———————————
संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ जी आर गोयल ने बताया कि शनिवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर संस्थान द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता डॉ भूमिका व डॉ॰ जय श्री होगी।

















