मकर सक्रांति महोत्सव पर कचरा बीनने वालों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा

a

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान में कोटा के कर्मयोगी सेवा संस्थान की ओर से आयोजित चार दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन हुआ एवं इसका समापन निर्धन महिलाओं को रविवार शाम सुहाग सामग्री-साड़ी वितरण के साथ हुआ।

कर्मयोगी सेवा संस्थान के संयोजन में मकर संक्रांति महोत्सव के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम की श्रंखला में कोटा के नयापुरा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कलाकारों ने अपनी लोक कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शहर की गलियों में घूम-घूम कर कचरा-पन्नी बीन कर अपना रोजगार जुटाने एवं भिक्षा मांग कर गुजारा करने वाले परिवारों के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 50 वर्षीय दिव्यांग मनोहर जो कि बचपन से ही शहर में भीख मांग कर गुजारा कर रहा है, ने- “मैं शायर तो नहीं मगर ए हसी” गीत की शानदार प्रस्तुति दी जिस पर दर्शकों ने नकद राशि एवं जोरदार तालियों के साथ मनोहर का उत्साहवर्धन किया। आठ साल की उम्र से ही शहर में कचरा-पन्नी बीनकर गुजारा कर रहे 30 वर्षीय गणेश मराठा ने “सारे शिकवे-गिले भुला के कहो जो भी कहना है मुस्कुरा के कहो” गीत पर दर्शकों की जमकर दाद बटोरी।

इसके पहले 45 से भी अधिक देशों में अपना कार्यक्रम दे चुके अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार संजय कुमार, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने कठपुतली के माध्यम से गणेश वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जानी-मानी गायिका-गायिका लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाज में गाने वाले गायक कलाकार किशन मुद्गल ने अपने गीत प्रस्तुत किए। कचरा-पन्नी बीनने वाले बच्चों में से संगीता,अबरार, समीर,पूजा,आरती,सुदामा ने बहुत ही आकर्षक डांस की प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल,विशिष्ट अतिथि समाजसेवी वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण भार्गव ने सभी को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार पूनम काबरा,भावना राव कोमल राजपूत ने राजस्थानी गीत प्रस्तुत कर बच्चों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में आमंत्रित सभी अतिथियों एवं कलाकारों का कोटा उत्तर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा,लक्ष्मी नारायण गर्ग,हेमंत सिंह,इंतकाल इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू वारसी ने आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कलाकार जूनियर अन्नू कपूर इकबाल मंसूरी ने किया।

b

कार्यक्रम का समापन रविवार शाम संस्थान के मुख्यालय नयापुरा में 121 गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण के साथ किया गया। प्रत्येक महिला को संस्थान की संयोजिका अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने सुहाग-चूड़ा शृंगार सामग्री एवं ढाई सौ ग्राम तिल्ली के लड्डू का वितरण किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजाराम जैन कर्मयोगी ने सभी महिलाओं को तिल्ली के लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments