
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त एक फौजी ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के सरस्वती कॉलोनी इलाके में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी रघुनाथ सिंह (65) ने कल देर शाम अपने मकान की दूसरी मंजिल के बरामदे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
वह शाम को ही दूसरी मंजिल पर गया था लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो उसकी छोटी पुत्री जब उसे देखने के लिए ऊपर की मंजिल पर गई तो उसे रिटायर फौजी रघुनाथ सिंह फांसी के फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया।
पुत्री के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने रघुनाथ सिंह को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने आज मृतक फौजी रघुनाथ सिंह के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार जनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं, बरामद नहीं होने से उसकी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मृतक के परिवारजनों से बातचीत करके इस बारे में पता लगाने का प्रयास करेगी।