कोटा में बन रहे दुनिया के पहले रिवर हेरिटेज की सौगात नए साल में

rivfront
कोटा में निर्माणाधीन चम्बल रिवर फ़्रंट

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर कोटा में विकसित किए जा रहे दुनियां के पहले विश्व स्तरीय हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट की सौगात नये साल में मिलने जा रही है।
चंबल नदी के दोनों किनारों पर तीन-तीन किलोमीटर एरिया में विकसित किए जा रहा है हेरिटेज रिवर फ्रंट का कार्य अब अंतिम चरण में है। रिवर फ्रंट पर बनाये जा रहे मॉन्यूमेंट्स, विभिन्न घाट सहित हेरिटेज इमारतों का कार्य अब अंतिम चरण में आ गया है।

कोटा में निर्माणाधीन चम्बल रिवर फ़्रंट

कोटा नगर विकास न्यास के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कहा कि महज दो साल की अवधि बनकर तैयार हो रहा यह चंबल रिवर फ्रंट नयी इतिहास रचने जा रहा है। यहां स्थापित मॉन्यूमेंट्स एवं विभिन्न घाटों की अनुपम विशेषता है जिसे देखने को लोग आतुर रहेंगे।आने वाले समय में कोटा के सेवन वंड़र्स की तरह फिल्म इंडस्ट्री के लिए चंबल रिवर फ्रंट भी बड़ा म़काम बनेगा,ऎसी उम्मीद की जा रही है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीराम पाण्डेय कोटा
श्रीराम पाण्डेय कोटा
2 years ago

विश्व स्तरीय चंबल रिवर फ्रंट की सौगात कोटा निवासियों तथा कोचिंग के लिए आने वाले छात्रों तथा इनके अविभावकों के लिए सुखद अनुभूति होगी, सदा नीरा चंबल की अठखेलियां करती लहरें,नौकायन तथा प्रकाश की आधुनिक तकनीक से जगमग रिवर फ्रंट अजूबा ही होगा.लेकिन रिवर फ्रंट के रंख रखाव‌ तथा सफाई की माकूल व्यवस्था होना भी जरूरी थी होगा. कहीं ऐसा न हो कि चम्बल गार्डन की तरह रिवर फ्रंट भी अव्यवस्था का शिकार होकर अपनी खूबसूरती को बैठे.