कोटा में समाज कल्याण सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा शिविर आयोजित

8 अलग-अलग रोग विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों की जांच की साथ ही निशुल्क दवा का वितरण किया। नेत्र रोगों के लिए सानिध्य आई हॉस्पिटल श्रीनाथपुरम के डॉक्टर राजेंद्र चंदेल आंखों की जांच की तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण किया।

medical camp
मेडिकल कैम्प का निरीक्षण करते जिला कलेक्टर ओपी बुनकर। फोटो डीआईपीआर

कोटा। समाज कल्याण सप्ताह के अंतर्गत रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर समिति, जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग एवं चिकित्सा विभाग के साथ शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदिरा गांधी नगर डीसीएम में चिकित्सा कैंप लगाया गया।
कार्यक्रम के अतिथि जिला कलेक्टर ओ पी बुनकर,कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा, सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी, मेडिकल कॉलेज के पूर्व अधीक्षक डा चंद्रशेखर सुशील, न्यू मेडिकल कालेज के अधीक्षक डा आरपी मीणा, सेवारत चिकित्सा संघ राजस्थान के प्रदेश महासचिव डा दुर्गा शंकर सैनी, डॉ जाकिर हुसैन वेलफेयर सोसाइटी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष हकीम बख्श थे।
जिला कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर समिति मानव सेवा का कार्य करने में अग्रणी रही है ।एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने कहा मरीजों का फॉलो अप भी हो। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओ पी तोषनीवाल ने समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला।
समिति के महासचिव विनय कुमार सिंघल ने बताया कि चिकित्सा कैंप में डॉक्टर सुधीर के साथ महाराव भीमसिंह हॉस्पिटल से 8 अलग-अलग रोग विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों की जांच की साथ ही निशुल्क दवा का वितरण किया। नेत्र रोगों के लिए सानिध्य आई हॉस्पिटल श्रीनाथपुरम के डॉक्टर राजेंद्र चंदेल आंखों की जांच की तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण किया। अजीजुल्ला खां, रफीक कुरेशी सचिव, सलीम अब्बासी हाजी उमरदिन ,डॉ भीमराव अंबेडकर समिति के अध्यक्ष चतुर्भुज खींची के साथ हेम ,विशंभर सिंह रेलवे एस सी एस टी एंप्लाइज एसोसिएशन नवरत्न सिंह और क्षेत्रीय पार्षद सपना बुर्ट ने भी भाग लिया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments