तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र के डीसीएम चौराहे पर शुक्रवार शाम को ट्रक की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई मृतक सुरेंद्र गुर्जर पुत्र रामप्रसाद गुर्जर इंदिरा गांधी डीसीएम पावर हाउस के पास उद्योग नगर का रहने वाला था। उद्योग नगर थाना पुलिस के अनुसार मृतक सुरेंद्र गुर्जर सब्जी बेचने का काम करता था जो शाम को 7:00 बजे करीब घर से देसी हम चौराहे पर सामान लेने के लिए घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था जहां से लौटते समय डीसीएम चौराहे के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी दुर्घटना में बाइक चालक युवक सुरेंद्र गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित परिजनों ने बताया कि डीसीएम पर गैस लाइन डालने का काम किया जा रहा है जिसके चलते सड़क खुद ही पड़ी हुई है और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगने से जाम लगा रहता है फैक्ट्री आ पास में होने से यहां पर बड़ी संख्या में भारी वाहन होकर गुजरते हैं रात को सुरेंद्र गुर्जर जब घर की ओर लौट रहा था तो ट्रक ने उसे कुचल दिया सुरेंद्र गुर्जर के एक 13 साल का लड़का जयप्रकाश 7 साल की बेटी तानिया है सुरेंद्र गुर्जर परिवार में इकलौता लड़का था जिसके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी थी। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

 

युवक ने की आत्महत्या

बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय युवक ने सल्फास का सेवन कर आत्महत्या कर ली मृतक युवक जितेंद्र पुत्र शिशुपाल चौधरी गांव बिया थाना के पाटन जिला बूंदी का रहने वाला था। केशोरायपाटन थाना एएसआई भेरूलाल ने बताया कि मृतक जितेंद्र काश्तकारी का काम करता था जो शुक्रवार शाम को के पाटन से घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान उसने रास्ते में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घर आने पर युवक की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को घटना की जानकारी लगी उसे तुरंत एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक के एक 13 साल का लड़का और 12 साल की लड़की है। जितेंद्र दो भाइयों में बड़ा था। पुलिस ने बताया कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की जानकारी लग पाएगी फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments