
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा.डॉ जसवंत सिंह को राजस्थान आर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन (आरओएसए) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। कोटा मेडिकल कॉलेज विभागाध्यक्ष एवं आईएमए के अध्यक्ष डॉ. आरपी मीणा ने बताया कि डॉ. जसंवत सिंह के एसोसिएशन में अध्यक्ष बनाए जाने पर जहां कोटा को लाभ होगा वहीं अत्याधुनिक तकनीक का लाभ भी यहां के मरीजों और चिकित्सक जगत को मिलेगा। उनका आर्थोपेडिक में लम्बा अनुभव सभी के लिए लाभकारी होगा। डॉ. आर एस मेहरा एवं डॉ. मोहन मंत्री ने बताया कि आने वाले समय में कोटा में कई सेमिनार एवं वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी जिससे हाड़ौती संभाग में अस्थि रोग चिकित्सा के क्षेत्र में चरम सीमा तक विकास होगा। डॉ. सिंह ने बताया कि राजस्थान में एसोसिएशन के 1000 से अधिक सदस्य हैं तथा एसोसिएशन की स्थापना 1976 में डॉ. केसी सेठी व अन्य चिकित्सकों द्वारा की गई थी। उस वक्त महज 27 सदस्य थे। डॉक्टर सिंह पूर्व में एसोसिएशन में सचिव रहे हैं एवं संविधान कमेटी में सदस्य हैं। इस अवसर पर कई चिकित्सकों ने डॉ. सिंह को अध्यक्ष निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दी।
















