
-अखिलेश कुमार-

(पत्रकार एवं फोटोग्राफर)
कोटा के चंबल बैराज गार्डन में इन दिनों हरियाली छायी हुई है। गार्डन में भांति-भाति के पुष्प खिले हुए हैं जो यहां मॉर्निग वॉक के लिए आने वालों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन पुष्प के साथ कई तरह की तितलियां, भंवरे, मधुमक्खी और अन्य जीव भी देखने को मिल जाते हैं। मॉर्निंग वॉकर के लिए इन पेड़, पौधों, पुष्प और जीव जंतुओं को देखना प्रकति से साक्षात्कार के समान होता है। भीड़-भाड़ और व्यस्त जिंदगी के बीच यह समय सबसे ज्यादा सुकून देने वाला महसूस होता है।
Advertisement