
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। इन दिनों कडाके की सर्दी पड रही है। इससे न केवल आम जनजीवन प्रभावितत है बल्कि पशु पक्षियों की दिनचर्या में बदलाव आया है।

मनुष्य के पास तो सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपडे, तापने के लिए आग जैसे कई साधन है लेकिन जंगलों और खुले में स्वछंद जीवन व्यतीत करने वाले जीवों को खुद के इच्छा बल से ही इन विपरीत हालात का सामना करना पडता है।

फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने शनिवार तडके तेज सर्दी से बचने का जतन कर रहे लंगूरों के फोटो अपने कैमरे में कैद किए हैं।

Advertisement


















पशु पक्षियों को प्रकृति ने मौसम की मार से बचने के लिए इच्छा शक्ति और शारीरिक क्षमता प्रदान की है,कई बार जाड़े में बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से मूक पशु पक्षी मौत के मुंह चलें जाते हैं