
सुबह की धूप में चांदी सी चमकती गेहूं की बालियां
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। हाल ही में देरी से हुई मावठ की वजह से फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया लेकिन प्रकृति ने हर जीव और वनस्पति तथा फसल इत्यादी को स्वाभाविक तौर पर संकटों से उबरने की शक्ति प्रदान की है।

इसी का परिणाम है कि ओले और बारिश की मार झेलने के बावजूद खेतों में आडी पडी फसल भी पुनः उठ खडी हुई है। अब स्थिति यह है कि फसल की बालियां सुबह की हल्की धूप में चांदी की तरह चमक रही हैं। यह इस बात का संकेत है कि बसंत में बालियों में गेहूं का बीज बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जैसे-जैसे बाली सोने यानी पीत वर्ण में तब्दील होगी हमें गेहूं रूपी अन्न मिल सकेगा। फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने खेत में चांदी से चमक रही बालियों को अपने कैमरे में कलात्मक तरीके से कैद किया है।