चांदी जैसा रंग है तेरा

fasalak
फोटो अखिलेश कुमार

सुबह की धूप में चांदी सी चमकती गेहूं की बालियां

-अखिलेश कुमार-

akhilesh kumar
अखिलेश कुमार

(फोटो जर्नलिस्ट)

कोटा। हाल ही में देरी से हुई मावठ की वजह से फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया लेकिन प्रकृति ने हर जीव और वनस्पति तथा फसल इत्यादी को स्वाभाविक तौर पर संकटों से उबरने की शक्ति प्रदान की है।

fasal ak.
फोटो अखिलेश कुमार

इसी का परिणाम है कि ओले और बारिश की मार झेलने के बावजूद खेतों में आडी पडी फसल भी पुनः उठ खडी हुई है। अब स्थिति यह है कि फसल की बालियां सुबह की हल्की धूप में चांदी की तरह चमक रही हैं। यह इस बात का संकेत है कि बसंत में बालियों में गेहूं का बीज बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

fasal ak
फोटो अखिलेश कुमार

जैसे-जैसे बाली सोने यानी पीत वर्ण में तब्दील होगी हमें गेहूं रूपी अन्न मिल सकेगा। फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने खेत में चांदी से चमक रही बालियों को अपने कैमरे में कलात्मक तरीके से कैद किया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments