अब एकता का संदेश देने आ रहे अरुण सिंह

समझा जाता है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अरुण सिंह के अचानक जयपुर आने का यह कार्यक्रम तय किया गया है क्योंकि इसके पहले राजकीय अवकाश के दिन शनिवार को जयपुर में "सूनी विधानसभा" के बाहर घेराव में पार्टी के राजस्थान के प्रभारी के भाग लेने के किसी कार्यक्रम की कोई घोषणा नहीं की गई थी लेकिन शनिवार को ही एक ही दिन भारतीय जनता युवा मोर्चा के हाल ही में बनाए गए घेराव के कार्यक्रम और पिछले महीने से ही तय श्रीमती वसुंधरा राजे के जन्म दिवस के मौके पर चूरू जिले के सालासर बालाजी में बड़ा जलसा और जनसभाओं को लेकर जनता के बीच पार्टी में धड़ेबाजी और अंतर्कलह का गलत संदेश जा रहा था और इस अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आनन-फानन में प्रभारी अरुण सिंह की जयपुर आने और अपने प्रवास के दौरान युवा मोर्चा के घेराव के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ श्रीमती वसुंधरा राजे के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले जलसे में भी उनकी शिरकत के कार्यक्रम बनाए गए हैं।

poster
सालासर में लगाए गए वसुंधरा राजे के पोस्टर

-कृष्ण बलदेव हाडा-

kbs hada
कृष्ण बलदेव हाडा

राजस्थान में एक ही दिन में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा के घेराव के आधिकारिक कार्यक्रम और उसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर भाजपा के कार्यकर्ताओं की चूरू जिले के सालासर में बड़ी सभा के कारण पार्टी की एकता की छवि पर पड़ने वाली छाया का असर अब साफ नजर आने लगा है।
पार्टी में किसी भी तरह के आंतरिक मतभेदों के संकेतों को टालने के लिए प्रदेश भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह कार्यकर्ताओं में पार्टी की एकजुटता का संदेश देने के लिए खुद शनिवार को जयपुर आ रहे हैं और अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान वे दोनों ही कार्यक्रमों में भाग लेकर जनता के बीच पार्टी में एकजुटता का संदेश देना चाहेंगे। यह संदेश देने के लिए वे पहली जयपुर में भाजपा के ‘ताजा-ताजा’ निर्धारित किए गए घेराव कार्यक्रम में भाग लेंगे और बाद में श्रीमती वसुंधरा राजे के जन्मदिन के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी हिस्सेदार बनेंगे।

bjp office
जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय

हालांकि पहले प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक के मसले पर राज्य सरकार के प्रति विरोध जताने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अग्रिम संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से जयपुर में राजस्थान विधानसभा के घेराव का कार्यक्रम तय किया गया था लेकिन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष के सदन की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिए जाने की घोषणा के बाद अब शनिवार को विधानसभा की जगह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर में सिविल लाइन स्थित आवास का घेराव करने का नया कार्यक्रम निर्धारित किया गया है और इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए राज्य भाजपा की प्रभारी अरुण सिंह शनिवार सुबह विमान से जयपुर पहुंच रहे हैं।

arun singh
राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह

समझा जाता है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अरुण सिंह के अचानक जयपुर आने का यह कार्यक्रम तय किया गया है क्योंकि इसके पहले राजकीय अवकाश के दिन शनिवार को जयपुर में “सूनी विधानसभा” के बाहर घेराव में पार्टी के राजस्थान के प्रभारी के भाग लेने के किसी कार्यक्रम की कोई घोषणा नहीं की गई थी लेकिन शनिवार को ही एक ही दिन भारतीय जनता युवा मोर्चा के हाल ही में बनाए गए घेराव के कार्यक्रम और पिछले महीने से ही तय श्रीमती वसुंधरा राजे के जन्म दिवस के मौके पर चूरू जिले के सालासर बालाजी में बड़ा जलसा और जनसभाओं को लेकर जनता के बीच पार्टी में धड़ेबाजी और अंतर्कलह का गलत संदेश जा रहा था और इस अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आनन-फानन में प्रभारी अरुण सिंह की जयपुर आने और अपने प्रवास के दौरान युवा मोर्चा के घेराव के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ श्रीमती वसुंधरा राजे के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले जलसे में भी उनकी शिरकत के कार्यक्रम बनाए गए हैं।
वैसे भी यह राजस्थान विधानसभा का चुनावी साल है। यहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेताअों खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने वाले दिनों में लगातार कई दौरे तय करने करके प्रदेश में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने की कार्य योजना बनाई जा रही है। ऐसे में प्रदेश में भाजपा के पहले से ही एक नहीं बल्कि कई गुटों में बटे होने के उपरांत भी सार्वजनिक रूप से यही संदेश देने की कोशिश की जाती रही है कि पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक है। कोई मनमुटाव नहीं है। कोई कलर्कलह नहीं है।
वैसे भी आमतौर पर प्रदेश भाजपा के नेता ऐसी किसी चर्चा को बढ़ावा नहीं देते। यदि कोई नौबत आती भी है तो वे अपनी पार्टी की जगह कांग्रेसी में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच टकराव पर राग-चर्चा छेड़ देते हैं ताकि उनकी अपनी कलह के मसले से उनका पिण्ड़ छूट जाए।

(लेखक वरिष्ठ प​त्रकार एवं स्तंभकार हैं और सालासर से पूरे घटनाक्रम पर निगाह रखे हैं)

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments