
-दूसरे सेमीफाइनल में अनंतपुरा क्रिकेट अकैडमी ने कोटा स्पोर्ट्स क्लब को हराया
कोटा. एसआरटी क्रिकेट अकेडमी कोटा द्वारा एसआरटी समर कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एसआरटी क्रिकेट ग्राउंड, कुन्हाड़ी कोटा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी संजय भारती ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में कोटा स्पोर्ट्स क्लब बनाम अनंतपुरा क्रिकेट अकैडमी के मध्य मुकाबला खेला गया। कोटा स्पोर्ट्स क्लब बनाम अनंतपुरा क्रिकेट अकैडमी के बीच खेले गए मुकाबले में कोटा स्पोर्ट्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटा स्पोर्ट्स टीम ने सभी विकेट खोकर 189 रनों का स्कोर बनाया जिसमें धीर बातकी ने अर्धशतक लगाते हुए सर्वाधिक 74 रन, एकांश शर्मा ने 29 रन और तनिष्क ने 21 रन बनाए। अनंतपुरा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान विवेक बागड़ी ने 3 विकेट, समीर कुमार, निलय अरोड़ा, कुशाल ने दो-दो विकेट, लक्ष्य ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनंतपुरा टीम के शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज निलय अरोड़ा की शानदार 90 रन की अर्धशतकीय पारी, विवेक बागड़ी के नाबाद 25 रन और समीर कुमार के 24 रनों की सहायता से चार विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर यह सेमीफाइनल मुकाबला 6 विकेट से जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। कोटा स्पोर्ट्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए चारुष ने दो विकेट तथा एकांत शर्मा, ऋषि जैन ने एक-एक विकेट लिया। मैच के पश्चात अनंतपुरा टीम के निलय अरोड़ा को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अनंतपुरा क्रिकेट अकैडमी बनाम एमबीसीए के बीच शनिवार को खेला जाएगा।संजय भारती ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि शारीरिक शिक्षक चेतन खरेटिया, एजुकेशनिस्ट संजय प्रताप सिंह, अरोड़ा डाईग्नॉस्टिक से रवि अरोड़ा, लोकेश बातकी, अविनाश मीणा, समी उल हक़, त्रिलोक, नमन जांगिड़ रहे तथा आयोजन समिति से संतोष पंडित, अभिषेक मिश्रा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।