
-राजस्थान जूनियर अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता
कोटा। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जयपुर में आयोजित राजस्थान जूनियर अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर लीग चरण के मुकाबले में कोटा ने जैसलमेर को 140 रनों से हराया।
कोटा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनस पठान ने बताया कि जयपुर के जीआर अकेडमी क्रिकेट ग्राउंड पर कोटा बनाम जैसलमेर के मध्य खेले गए मुकाबले में कोटा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटा टीम ने 194 रन बनाए। जिसने बल्लेबाजी करते हुए कलश गुप्ता ने 70 गेंद में 4 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 61 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली तथा हिमांशु नागर ने 46 रन, एकांश शर्मा ने 31 रन और रुशील आचार्य ने 29 रनों का महत्वपूर्ण योगदान किया। जैसलमेर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रामदेव ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जैसलमेर की टीम कोटा की शानदार गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई और पूरी टीम 31.2 ओवर में 54 रनों पर ही सिमट गई। जैसलमेर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रमेश ने सर्वाधिक 20 रन बनाए तथा और कोई भी बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक नहीं पहुंच सका तथा जैसलमेर टीम के पांच खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके। कोटा की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए आदित्य भोंसले ने 9 ओवर में मात्र 15 रन देकर हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए तथा अमन प्रजापति ने दो विकेट एवं एकांश शर्मा, युवराज सैनी और यश भार्गव ने एक-एक विकेट लिया।
कोटा टीम ने यह मैच 140 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
मैच के पश्चात कोटा टीम के कोच जीतू सिंह और मैनेजर कपिल यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले वाले आदित्य भोंसले को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया।
अनस पठान ने बताया कि कोटा टीम का सुपर लीग चरण में अगला मुकाबला सोमवार 25 सितंबर को अलवर से होगा।