
कोटा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 18 व 19 मार्च को आयोजित की जा रही खेलो इंडिया लीग वुशु में कोटा टीम की 29 बालिकाएं भाग लेंगी। जिला वूशु संघ के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि सीनियर वर्ग में 4 व 25 बालिकाएं सब जूनियर व जूनियर वर्ग में भाग लेंगी। सीनियर वर्ग के मुकाबले 18 मार्च से शुरू हो चुके हैं और सब जूनियर व जूनियर के मुकाबले 19 मार्च को होंगे। कोटा टीम के कोच प्रखर कटारिया व सुनील कुमार सुंडा, टीम मैनेजर सुशील कुमार व पार्वती पुनिया, प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सूरज गोतम निभाएंगे। पूरी टीम को लीग में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला वूशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा और महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष जयनारायण गुर्जर ने अपना आशीर्वाद देते हुए टीम को रवाना किया।