खेलो सीखो शतरंज में संभव सिंघल और लूनाशा वर्मा विजयी

chess

-प्रवीण सक्सेना-

(पूर्व राजस्थान चेस चैम्पियन)

कोटा। ममता चेस अकादमी के तत्वाधान मे रविवार को आयोजित खेलो सीखो शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामान्य वर्ग में संभव सिंघल व सौरभ कश्यप के बीच फाइनल राउंड हुआ। जिसमें संभव सिंघल ने विजय हासिल कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

chess 2

बालक वर्ग में पुराण राठौर प्रथम, रक्षित प्रजापति महिला खिलाडी के लूनाशा वर्मा व आरोही सक्सेना व गीतांजलि ने भाग लिया। के लूनाशा वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में कुल बारह खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व नकद राशि व शतरंज की किताब देकर डान्स अकादमी की संस्थापक प्रगति श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments