
नेपियर। भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच तीसरा टी20 मैच बारिश के कारण टाई हो गया। न्यूजीलैण्ड के 19 4 ओवर में 160 रन के जवाब में भारत ने नौ ओवर में चार विकेट पर 75 रन बनाए थे। लेकिन बारिश की वजह से डीएलएस लागू किया गया। मैच टाई होने के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रंखला 1-0 से जीत ली। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब उसे शुरुआती झटके लगे और स्कोर 75-4 हो गया। इस बीच बारिश आई और उसने पूरा गेम पलट दिया। आईसीसी के नए नियमों के अनुसार 5-5 से अधिक ओवर होने पर डकवर्थ लुईस सिस्टम लागू होता है और ऐसा ही यहां पर हुआ है। इसी वजह से मैच रद्द ना होकर टाई घोषित किया गया। मैच जब रुका था, उस वक्त डीएलस के चार्ट के मुताबिक भारत को 75 रन चाहिए थे और टीम इंडिया का स्कोर इतना ही था, ऐसे में मैच टाई हुआ।
भारत की ओर से इस मैच में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया। न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया। वैसे भी इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन नहीं खेले। पहला मैच बारिश से पूरी तरह धुल गया था। तब टॉस भी नहीं हो सका था। वहीं, दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 65 रन से अपने नाम किया था। तीसरा टी20 टाई रहा। टीम इंडिया की यह न्यूजीलैंड पर उसके घर में लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले 2020 में भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में कीवी टीम को उसके घर में टी20 सीरीज मे 5-0 से हराया था।
बारिश की वजह से खेल रुका तब भारत ने नौ ओवर में चार विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए। भारत को 66 गेंदों में 86 रन की जरूरत थी। दीपक हुड्डा नौ रन और हार्दिक पांड्या 30 रन बनाकर क्रीज पर थे। सातवें ओवर में 60 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। ईश सोढ़ी ने सूर्यकुमार यादव को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया। वह 10 गेंदों में 13 रन बना सके। सूर्या ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 64 रन था। ईशान किशन 10 रन और ऋषभ पंत 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके।
भारतीय टीम की शुरुआत खराब हुई है। दूसरे ओवर में ईशान किशन को एडम मिल्ने ने आउट किया था। इसके बाद तीसरे ओवर में टिम साउदी ने लगातार दो गेंदों पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। पंत का टी20 में खराब फॉर्म जारी है। वह पांच गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। खराब शॉट खेलकर पंत ने विकेट गंवाया। पंत पिछली आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में 104 रन बनाए पाए हैं। इसकी अगली गेंद पर साउदी ने शॉर्ट बॉल फेंकी और श्रेयस ने स्लिप में नीशम को कैच थमा दिया। श्रेयस गोल्डन डक का शिकार हुए। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 39 रन था। भारत के लिए ईशान किशन और ऋषभ पंत ओपनिंग के लिए उतरे।