
कोटा। झारखंड के रांची में 17 से 20 नवम्बर के बीच होने वाली वेस्ट जॉन खेलो इंडिया गर्ल्स वुशु लीग में भाग लेने के लिए कोटा टीम बुधवार सुबह रवाना हुई। कोटा वुशु संघ के महासचिव अशोक गौतम ने बताया कि लीग के लिए देश को चार जॉन में विभाजित किया गया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखंड, गुजरात, दमन/दीप, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़ बिहार ये सभी 9 राज्य वेस्ट जोन में आते है। इसी प्रकार अन्य 3 जॉनो से भी टीमें खेलेगी। प्रत्येक जॉन से प्रत्येक भार वर्ग में 2 खिलाडी नेशनल के लिए चयनित किये जायेंगे। इसके अलावा 2022 के सभी नेशनल सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता के जो क्वाटर फाइनल तक के खिलाडी है उन्हें दिसम्बर में होने वाली खेलो इंडिया लीग में सीधे एंट्री दी जायेगी। कोटा टीम में 10 बालिका नीलम कुमावत, खुशी गुर्जर ,अक्षी पंचौली, सूर्यान्शी पडिहार, सुहानी पडिहार, राधिका गुर्जर, नव्या शर्मा, रिंकेश चौधरी, तितिक्षा व रुपल कुमावत । टीम कोच सूरज गौत्तम, टीम मैनेजर पार्वती पुनिया व मंजू कुमावत और 4अभिभावकों सहित 17 सदस्यों का दल लीग में भाग लेगा । पूरे दल को समाज सेविका एकता धारीवाल, नगर निगम उत्तर और दक्षिण महापौर मंजू मेहरा व राजीव अग्रवाल , वुशु एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिवभगवान गोदारा, जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान व नगर विकास सचिव राजेश जोशी ने बधाई देते हुए लीग में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।